
बरहरवा प्रखंड अंतर्गत डिहारी हनुमान मंदिर परिसर में रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार से दो दिवसीय अंतरजिला विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता ग्रामीण खेल भावना को प्रोत्साहन देने तथा पारंपरिक खेल कुश्ती को जीवित रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। कुश्ती प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। आयोजन स्थल पर रविवार को पहले ही दिन सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे और रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया।
प्रतियोगिता के पहले दिन कुल बारह पहलवानों की जोड़ी ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया। कुश्ती की शुरुआत शंखनाद व जयकारों के साथ हुई, जिससे पूरा माहौल धार्मिकता और उत्साह से भर गया। प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें सात जोड़ी पहलवानों की कुश्ती को समय की समाप्ति तक बराबरी पर छोड़ा गया।
पहले दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला झारखंड के महादेवगंज के अंगद यादव और बिहार के नागड़ी क्षेत्र के पहलवान मो. विलाल के बीच हुआ। सात मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में मो. विलाल ने अपने दमदार दांव-पेंच से अंगद यादव को चित कर दिया और अगले दौर में प्रवेश कर लिया। मो. विलाल की फुर्ती और तकनीकी कुशलता दर्शकों को खूब पसंद आई।
हालांकि इसके बाद एक अन्य मुकाबले में महादेवगंज के मनीष कुमार यादव ने मो. विलाल को ही कड़ी चुनौती देते हुए मात दी और विजयी बने। मनीष कुमार की यह जीत दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
वहीं, डिहारी गांव के पहलवान मनीष कुमार ने तीन अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ कुश्ती लड़ी और सभी मुकाबलों में बराबरी पर रहे। उनकी लगातार तीन कुश्तियों में बराबरी की स्थिति ने उनकी मजबूती और संघर्ष क्षमता को साबित कर दिया।
इस दो दिवसीय कुश्ती दंगल का फाइनल मुकाबला सोमवार को संपन्न होगा, जिसमें अब तक के विजेता पहलवानों के बीच टक्कर होगी। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि फाइनल मुकाबलों में कई जाने-माने पहलवानों की मौजूदगी रहेगी, जिससे मुकाबले और भी रोचक होने की संभावना है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में रेफरी की भूमिका गंगा सागर यादव ने निभाई, जबकि आयोजन समिति में शिवशंकर यादव, निर्मल यादव, डब्लू ओझा, मुन्ना यादव, सैन्य महतो, भीम यादव, राजन यादव, रंजय यादव आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे। इनके अथक प्रयासों से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है।