
पंकज कुमार यादव,
गारु (लातेहार): गारु प्रखंड अंतर्गत बारेसाढ़ पंचायत में रविवार को रामनवमी का पावन पर्व पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ललमटिया झुमरी बस स्टैंड, परेवाटांड और बारेसाढ़ में विभिन्न स्थानों पर झंडा उठाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
सुबह से ही गाँव में धार्मिक उत्साह चरम पर था। विभिन्न गांवों से आए झंडा जुलूसों के साथ क्षेत्र में पर्व का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। शिव मंदिर परिसर में झंडा तोलन समारोह विधिवत संपन्न हुआ।
जिसके बाद श्रद्धालु मायापुर छोटी पहुंचे। वहां से वापसी के क्रम में जुलूस परेवाटांड बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर पहुंचा, जहाँ पंडित प्रीतीश द्वारा पूजा-अर्चना करवाई गई। इसके बाद जुलूस डेढ़गांव देवी मंडप होते हुए पूरे गांव का भ्रमण करता रहा।
इस दौरान साईं क्लब, बस स्टैंड द्वारा शिव-पार्वती एवं हनुमान की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं जय भवानी क्लब, बारेसाढ़ बाजार द्वारा पहली बार भव्य मूर्ति निर्माण किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
उक्त मूर्ति का विसर्जन सोमवार को किया जाएगा।
रामनवमी के अवसर पर जय भवानी क्लब, बारेसाढ़ बाजार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए चना-गुड़ और शरबत की विशेष व्यवस्था की गई, जिसे प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया।
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।
इस भव्य धार्मिक आयोजन में जेई भरत पाल टोप्पो, बिपिओ दिलीप पाल पंचायत सचिव मुकेश भगत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पर्व की शोभा बढ़ाई।