
बरहरवा। बोरियो पुलिस ने सोमवार की सुबह मोतीपहाड़ी जाहेर थान के निकट एक तलाब के किनारे एक शादीशुदा आदिवासी महिला की अर्द्धनग्न अवस्था में लाश बरामद की। मृतका की पहचान मोतीपहाड़ी के मंझवैय सोंग्ले टोला की मय बिट्टी मुर्मू (35) के रूप में हुई है।
मृतका की माँ ताला बिट्टी हेम्ब्रम ने बताया कि उसकी पुत्री मय बिट्टी गुरुवार को अपने घर से मोतीपहाड़ी एसबीआई सीएसपी बैंक से रूपए निकालने गई थी, लेकिन चार दिनों तक वापस नहीं लौटी। सोमवार को उसकी लाश मोतीपहाड़ी जाहेर थान के पास पोखर किनारे मिली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी पंकज बर्मा, एएसआई रामधन उरांव, प्रभा शंकर दुबे, नीलम कुमारी और सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हत्या या दुष्कर्म? पुलिस की अलग राय
प्रथम दृष्टया यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका से इनकार किया है। थाना प्रभारी पंकज बर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविकता स्पष्ट होगी।
मृतका की माँ ने बताया कि मय बिट्टी की शादी दो वर्ष पूर्व बरमसिया के गुरू हेम्ब्रम से हुई थी, लेकिन वैवाहिक संबंध ठीक न होने के कारण वह मायके में रह रही थी। मृतका तीन बच्चों की माँ थी, जो अपने पिता के साथ रहते थे।
मृतका के पिता लडगा मुर्मू ने बताया कि उसकी बेटी के पास एक एनरॉयड मोबाइल था, और उसे किसी अज्ञात युवक से धमकी भरे संदेश मिल रहे थे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
घटनास्थल से संदिग्ध वस्तुएं बरामद
घटनास्थल के पास झाड़ियों में एक लड़की की पैंटी और पैजामा भी मिला, लेकिन पुलिस ने इसे बरामद नहीं किया। पुलिस का कहना है कि यह समान मृतका का हो, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
थाना प्रभारी पंकज बर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की वास्तविकता स्पष्ट होगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों और परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।