
बरहरवा। राजमहल थाना क्षेत्र के उधवा – राजमहल मुख्य मार्ग पर जामनगर के पास सोमवार को देर रात बाइक के चपेट में आने से बाइक चालक सहित राहगीर घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जामनगर निवासी 45 वर्षीय गोपाल मंडल अपने घर से सड़क के उसे पर जाने के लिए क्रॉस कर रहा था इस दौरान राजमहल की ओर से जा रहे तेज रफ्तार बाइक चालक में अनियंत्रित होकर उक्त व्यक्ति को धक्का मार दिया जिससे बाइक चालक और गोपाल मंडल बीच सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
गोपाल मंडल को उनके परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बाइक चालक को गंभीर अवस्था में उनके परिजनों के द्वारा इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया गया है। घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी।
वहीं दूसरी और तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के बभनगामा के पास अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दरला निवासी मनोज महतो के 19 वर्षीय पुत्र रवि महतो कल्याण चक के तरफ से काम कर सोमवार की देर रात घर लौट रहा था।
इसी दौरान अनियंत्रित होकर बभनगामा मोड़ के पास सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे परिजनों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।