
पलामू नोडल जिला अंतर्गत एक सिंह कॉलेज, जपला में 21-22 मार्च को विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लातेहार, गढ़वा और पलामू जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बनवारी साहू महाविद्यालय, लातेहार के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
इस प्रतियोगिता में बनवारी साहू महाविद्यालय की स्वयंसेविका बबली कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने बबली कुमारी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। महाविद्यालय की सचिव अंजू गुप्ता ने भी इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के लिए यह एक गौरवशाली क्षण है और भविष्य में भी इसी तरह से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगे।
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रणाली, नेतृत्व क्षमता और नीति निर्माण की प्रक्रियाओं से अवगत कराना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श, वाद-विवाद और प्रस्तुति की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।