- रेड क्रॉस सोसाइटी और द एसोसिएशन ऑफ सर्जन साहिबगंज के सहयोग से 8 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन
बरहड़वा (साहिबगंज): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बरहड़वा में रेड क्रॉस सोसाइटी और द एसोसिएशन ऑफ सर्जन साहिबगंज के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. पी. के. संथालिया, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, सूर्या सुपर नर्सिंग होम के ऑनर डॉ. विजय कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, अनुमंडल सह सचिव कमल आर्य, प्रभारी डॉ. पंकज कर्मकार, डॉ. सरिता टुडू सहित कई गणमान्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन और पौधारोपण से हुआ शुभारंभ
शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पौधारोपण के साथ हुई। सभी अतिथियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. पी. के. संथालिया ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से उन मरीजों को लाभ पहुंचाया जाता है जो महंगी चिकित्सा सेवाएं नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक सराहनीय प्रयास है, जिससे जरूरतमंद लोगों को मुफ्त और बेहतर इलाज मिल सके।
14 मरीजों की जांच, 8 मरीजों का सफल ऑपरेशन
डॉ. पी. के. संथालिया ने बताया कि शिविर में कुल 14 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 8 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। सभी चयनित मरीजों का सफलतापूर्वक हाइड्रोसील ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन टीम और उनकी भूमिका
इस निशुल्क ऑपरेशन शिविर में प्रमुख रूप से सूर्या सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉ. विजय कुमार, डॉ. हरेंद्र कुमार पासवान, डॉ. इंद्रजीत कुमार महतो, डॉ. सुबोध कुमार ठाकुर, डॉ. हेमंत राज, और डॉ. सुनील हरि ने अहम भूमिका निभाई। इन सभी विशेषज्ञ सर्जनों ने निःस्वार्थ सेवा भाव से मरीजों का इलाज किया।
डॉ. विजय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि महंगाई के इस दौर में कई मरीज अपनी बीमारियों का समुचित इलाज नहीं करा पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए द एसोसिएशन ऑफ सर्जन इंडिया की ओर से दूर-दराज के गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और उन्हें आर्थिक बोझ से राहत दिलाना है।
मरीजों को मिली राहत, परिजनों में खुशी
इस निशुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन शिविर से 8 मरीजों को सीधा लाभ मिला। ऑपरेशन के बाद मरीजों और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया। एक मरीज के परिजन ने कहा, “हमारे पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन इस निशुल्क शिविर ने हमें बहुत राहत दी। डॉक्टरों ने हमें पूरी तरह से सहयोग दिया और ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ।”
डॉ. विजय कुमार का संकल्प: जब तक शरीर साथ देगा, मानव सेवा करता रहूंगा
शिविर के दौरान डॉ. विजय कुमार ने भावुक होकर कहा, “जब तक मेरा शरीर स्वस्थ रहेगा, मैं इसी तरह लोगों की सेवा करता रहूंगा। अगर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को मेरी जरूरत होगी, तो मैं हमेशा तैयार रहूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि, “स्वास्थ्य सेवा का असली उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना है। अगर हम अपने ज्ञान और अनुभव का उपयोग गरीबों की भलाई के लिए कर सकते हैं, तो इससे बड़ी सेवा कोई नहीं हो सकती।”
शिविर की सफलता में इनका योगदान
इस शिविर की सफलता में बरहड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रमुख रूप से बीपीएम दिनेश कुमार, लिपिक प्रताप कुमार, फार्मासिस्ट मुकेश कुमार और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना अहम सहयोग दिया।
भविष्य में भी होंगे ऐसे शिविर
रेड क्रॉस सोसाइटी और द एसोसिएशन ऑफ सर्जन साहिबगंज ने घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इससे ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को फायदा मिलेगा और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
(रिपोर्ट: विशेष संवाददाता, बरहड़वा)