
बरहरवा:- राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत दियारा पंचायत के कटहली टोला में मंगलवार के रात करीब ढाई बजे खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई।आगलगी से बाईक समेत घरेलू समान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार तजामुल शेख की पत्नी अपने रसोईघर में सेहरी का भोजन बना रही थी। इसी बीच चूल्हे से आग की चिंगारी लकड़ी पर जा गिरी। पछुआ हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया।
जिससे पड़ोसी घर मुमताज शेख के घर को आग अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आगलगी की खबर सुनते ही गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अग्नि पीड़ित तजामुल शेख ने बताया कि आगलगी की घटना में एक घर,अपाची मोटरसाइकिल,बिस्तर,कपड़ा,नगदी 50 हजार जलकर राख हो गया।
अग्नि पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी घटना मंगलवार के दोपहर राधानगर थाना क्षेत्र के चौकीढ़ाब हटिया के समीप एक पुआल के ढेर में अचानक आग लग गई।
मारंगमाय मुर्मू के पुआल पर आग लगने की सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस ने अग्निशमन वाहन को भेजकर आग पर काबू पाया।