Read Time:1 Minute, 4 Second

बरहरवा । राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा पंचायत के खाड़ी टोला गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद को लेकर मारपीट मामले में बबलू घोष (35) वर्ष नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की पत्नी ने आनन-फानन में घायल को राधानगर थाना लेकर पहुंचे।
राधानगर पुलिस ने जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के अनुसार बबलू घोष अपने घर में थे। इसी बीच उनके छोटे भाई के साथ किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी होने लगी।
विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर लाठी-डंडे मारकर घायल कर दिया। जिससे बड़े भाई के सिर से खून बहने लगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
