
बरहरवा:- बरहेट लिट्टीपाड़ा मुख्य पथ पर गोपाल डीह समीप मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर से तीन लोग घायल हो गए. जबकि घटना से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक तीनों घायल गोड्डा जिला ललमटिया थाना क्षेत्र के सोता धनाबींदी शशि मालतों (34), मुन्सी टुडु (22) ,वहीँ लिट्टीपाड़ा थाना अंतर्गत करनघाटी का सुल मुर्मू (35) , लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाला है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक शशि मालतो बरहेट से अपने घर धनबिंदी की और जा रहा था , वहीँ विपरीत दिशा में मुंशी मुर्मू , सुल मुर्मू लिट्टीपाड़ा से बरहेट की ओर आ था ,इस दोरान टेन्कर को ओवर टेक करने के दौरान आमने-सामने टकरा गई.जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
वही घटना से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया.घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया जहां डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र प्राथमिक उपचार किया.
तथा बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू, छवि हेंब्रम , गुंजन सिंघानिया ,रूपक साह, समदा सोरेन सीएचसी पहुंचकर घायलों से मिला और घायलों को इलाज के लिए हर संभव मदद किया .
इधर लगातार घटना से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने अपील करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल यातायात करने वाले चालक हेलमेट का शत प्रतिशत उपयोग करें. मोटरसाइकिल संतुलित गति पर नियमित रूप से वाहन चलाएं . इधर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.