
समृद्ध लोगों को असहायों की मदद के लिए आगे आने की अपील – डीटीओ सुरेंद्र कुमार
लातेहार, 05 मार्च 2025: जिले के केश्वर आहर स्थित बाल आश्रय गृह में बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) सुरेंद्र कुमार ने असहाय बच्चों के बीच मिठाई और पठन-पाठन सामग्री वितरित की। यह अवसर उनके बड़े भाई स्व. चिरंजीवी कुमार की प्रथम पुण्यतिथि का था, जिसे उन्होंने सामाजिक सेवा से जोड़कर उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक प्रयास बताया।
मानवता की सेवा से भाई को दी श्रद्धांजलि
डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने इस दौरान कहा कि उनके बड़े भाई स्व. चिरंजीवी कुमार अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी ओरेकल में निदेशक पद पर कार्यरत थे। उनके मन में हमेशा समाज के असहाय वर्ग के उत्थान की भावना थी। दुर्भाग्यवश, उनका पिछले वर्ष निधन हो गया, लेकिन उनकी सोच और सपनों को पूरा करने के लिए अब वे खुद आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मेरा प्रयास रहेगा कि जब भी मौका मिले, मैं जरूरतमंदों की मदद करूं। हर सक्षम व्यक्ति को समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए। इससे न केवल समाज में समानता आएगी बल्कि एक मजबूत सामाजिक संरचना भी विकसित होगी।”
समृद्ध लोगों से की अपील – समाज सेवा में दें योगदान
इस अवसर पर डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने समाज के संपन्न वर्ग से अपील की कि वे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास संसाधन हैं, उन्हें समय-समय पर ऐसे स्थानों पर आकर गरीब और असहाय लोगों की सहायता करनी चाहिए।
“जरूरतमंदों की मदद करना न केवल नैतिक जिम्मेदारी है, बल्कि एक मानवीय कर्तव्य भी है। इससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है और असहाय लोग भी मुख्यधारा से जुड़कर आत्मनिर्भर जीवन व्यतीत कर सकते हैं।” – सुरेंद्र कुमार, डीटीओ, लातेहार।
बच्चों को पढ़ाई और आत्मनिर्भरता के लिए किया प्रेरित
बाल आश्रय गृह में उपस्थित दर्जनों बच्चों के बीच किताबें, कॉपियां, पेंसिल, रबर, स्कूल बैग, मिठाइयाँ और अन्य आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गईं। इस दौरान डीटीओ ने बच्चों से बातचीत कर उनके सपनों और पढ़ाई के बारे में जाना। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और वे पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें।
“अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे, तो कोई भी कठिनाई आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचने से नहीं रोक सकती। पढ़ाई को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाएं और आत्मनिर्भर बनें।” – सुरेंद्र कुमार।
समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर
डीटीओ ने कहा कि समाज सेवा केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं होनी चाहिए। समाज के सक्षम लोगों को भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे भी इस मुहिम में योगदान दें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
इस अवसर पर बाल आश्रय गृह के अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज कुमार सिन्हा, दिनेश लोहरा, रजनीकांत पांडेय, अभिषेक कुमार, नरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य कर्मचारी और बाल गृह में रहने वाले दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।
मानवता की सेवा से ही मिलेगा सच्चा संतोष
कार्यक्रम के अंत में डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उनके भाई का सपना था कि हर असहाय व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिले। उनकी पुण्यतिथि पर इस नेक पहल के जरिए उन्होंने अपने भाई को श्रद्धांजलि दी और भविष्य में भी ऐसे कार्य करने का संकल्प लिया।
“अगर हम सभी अपने जीवन में दूसरों की भलाई के लिए थोड़ा समय निकालें, तो समाज में कोई भी व्यक्ति खुद को असहाय महसूस नहीं करेगा।” – सुरेंद्र कुमार, डीटीओ, लातेहार।