मेदिनीनगर: जिले में नकली मोबिल तेल के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि कंपनी का अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर ही इस अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया। नकली मोबिल की सप्लाई करने के आरोप में शहर थाना में सिघराज इंटरप्राइजेज के मालिक समीर सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
गोदाम में होता था नकली मोबिल का खेल
जानकारी के अनुसार, हमीदगंज साहित्य समाज चौक स्थित अपने घर को आरोपी ने गोदाम में तब्दील कर रखा था। यहीं पर कंपनी के असली मोबिल तेल के खाली डिब्बों में नकली मोबिल भरकर मार्केट में सप्लाई किया जाता था। इस अवैध कारोबार की भनक कंपनी कोलकाता के अधिकृत मैनेजर सौरभ राय को लगी। उन्होंने जिले में नकली मोबिल की बिक्री की जानकारी मिलने के बाद स्वयं इसकी पड़ताल की। जांच के दौरान समीर सिन्हा की इस धंधे में संलिप्तता पाई गई, जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी।
छापेमारी में तीन सौ लीटर नकली मोबिल बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समीर सिन्हा के घर और गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को करीब तीन सौ लीटर नकली मोबिल बरामद हुआ, जिसे असली मोबिल के डिब्बों में पैक किया गया था। इसके अलावा, नकली मोबिल की पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले 620 पीस खाली डिब्बे और लेबल भी जब्त किए गए।
छापेमारी की खबर मिलते ही डिस्ट्रीब्यूटर फरार
जैसे ही पुलिस की छापेमारी की सूचना आरोपी डिस्ट्रीब्यूटर समीर सिन्हा को मिली, वह मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने बताया कि कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर ही नकली मोबिल के कारोबार में लिप्त था। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
बाजार में हो रही थी असली और नकली मोबिल की मिलावट
इस खुलासे के बाद यह भी साफ हो गया कि बाजार में नकली मोबिल की बिक्री धड़ल्ले से हो रही थी। आरोपी असली मोबिल के साथ नकली मोबिल मिलाकर बेचता था, जिससे ग्राहकों को नकली उत्पाद के नाम पर ठगा जा रहा था। यह नकली मोबिल न केवल वाहनों की परफॉर्मेंस पर नकारात्मक प्रभाव डालता, बल्कि इंजन को भी भारी नुकसान पहुंचा सकता था।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
फिलहाल पुलिस आरोपी डिस्ट्रीब्यूटर समीर सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने जब्त किए गए नकली मोबिल के सैंपल को परीक्षण के लिए भेज दिया है।
ग्राहकों को नकली मोबिल से सतर्क रहने की सलाह
कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिकृत दुकानों से ही मोबिल तेल खरीदें और नकली प्रोडक्ट की पहचान के लिए पैकिंग, लेबल और गुणवत्ता की जांच जरूर करें। किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत कंपनी या पुलिस को सूचित करें, ताकि इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
सोर्स भास्कर,