Read Time:1 Minute, 13 Second

सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट-
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत राधा कृष्ण मंदिर सतबरवा में महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर शिव बारात का भव्य शोभायात्रा निकाला गया, जिसमें सभी माताएं बहने एवं युवा श्रद्धालु शामिल थे।
वहीं पर गाजे बजे के साथ काल्पनिक शिव जी और पार्वती जी का भूत और दूत भी देखने को दूल्हे के गाड़ी में मिला जो की आकर्षक केंद्र था।

शिवरात्रि पर सतबरवा थाना के पुलिस जवान ने समय- समय बारातियों को सुरक्षा प्रदान करते हुए उचित स्थान तक पहुंचाने का काम किया।
मौके पर उपस्थित राजेश मिश्रा, सुनील मिश्रा,संजय मिश्रा, सौरभ साहू, सुधांशु, विजय प्रसाद, अकलू बाबा उर्फ निर्दोष कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं व बाराती शामिल थे।