
बोकारो डीसी विजया जाधव के आवास से सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि डीसी के घर काम करने वाली महिला ने ही गुरुवार रात आभूषणों की चोरी की। इस घटना की जानकारी डीसी को देर रात मिली, जिसके बाद उन्होंने मौखिक रूप से इसकी शिकायत बोकारो एसपी से की।
जांच में जुटी पुलिस
शिकायत मिलते ही एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन और चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू की। चोरी की आरोपी नौकरानी चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी की रहने वाली है। गुरुवार देर रात एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने इस मामले की जांच-पड़ताल तेज कर दी।
नौकरानी से पूछताछ में खुलासा
आरोपी महिला को चास थाना लाकर पूछताछ की गई, जहां उसने पुलिस को बताया कि चोरी किए गए आभूषणों को उसने जोधाडीह मोड़ स्थित महतो बांध तालाब में फेंक दिया है। महिला के इस बयान के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोताखोरों की एक टीम को तालाब में आभूषणों की खोजबीन के लिए भेजा।
रातभर चली तलाशी, लेकिन आभूषण नहीं मिले
गोताखोरों की टीम ने रातभर तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक कोई आभूषण बरामद नहीं हो सके हैं। पुलिस फिलहाल अन्य संभावित ठिकानों पर भी तलाशी कर रही है और आरोपी महिला से आगे की पूछताछ जारी है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि चोरी की यह वारदात अकेले नौकरानी ने की या इसमें किसी और की भी संलिप्तता है। वहीं, डीसी आवास की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।