
पंकज कुमार यादव की रिपोर्ट,
गारु (लातेहार): गारु प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अभय कुमार के नेतृत्व में कड़ी कार्रवाई की गई। इस निरीक्षण में अंचल अधिकारी दिनेश मिश्रा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भी शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कुई, मध्य विद्यालय गोइंदी और मध्य विद्यालय कबरी में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और वितरण में गड़बड़ियां पाई गईं। इसके मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और CRP को शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
विद्यालयों को दिए गए आवश्यक निर्देश
निरीक्षण दल ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया कि प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को छात्रों को अंडा उपलब्ध कराया जाए। जो छात्र अंडा नहीं खाते, उन्हें फल दिया जाए, ताकि पोषण में कोई कमी न रहे। इसके अलावा, रसोई घर की सफाई सुनिश्चित करने और भोजन पकाने के लिए गैस के प्रयोग की हिदायत दी गई।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए शिक्षकों के साथ विशेष बैठक आयोजित करने को कहा गया है।
अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश
निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय कबरी में प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस पर बीईईओ (खंड शिक्षा विस्तार अधिकारी) को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह औचक निरीक्षण विद्यालयों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।