
अमीन अंसारी की रिपोर्ट,
रांची स्मृति शेष आनंद कुमार के 53वें जन्मदिवस के अवसर एच एम पब्लिक स्कूल चुटिया में मेधा स्वास्थ्य सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,शिविर का उद्घाटन सी पी सिंह विधायक राँची ने किया.
उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान होता है, एक यूनिट रक्त से 4 लोगों की जान बचाया जा सकता है, स्वराज के माध्यम से पिछले चार वर्षों से जो स्वास्थ्य शिविर आनन्द कुमार की याद में किया जा रहा है यह बहुत अच्छी बात है।

विशिष्ट अतिथि डॉ शेखर ( काजल) अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि मैं प्रति वर्ष इस विद्यालय में आता हूँ तो मुझे बहुत बड़ी शुकुन मिलती है कि एक विद्यालय शिक्षा के साथ गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवा भी करती है।
डॉ विन्देश्वर उरांव, महामंत्री, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सह निदेशक सेवन स्टार अकादमी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह एच एम पब्लिक स्कूल का नाम शिक्षा के क्षेत्र में है उसी तरह समाज सेवा में भी आप लोग बहुत अग्रसर हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ शिवानन्द प्रसाद भी शामिल थे। निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च एक्टिविटी इन झारखण्ड (स्वराज) की ओर से किया गया जिसमें है।
रिम्स रांची के डॉ कविता देवघरिया एवं डॉ चंदन कुमार के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 31 यूनिट रक्त दान किया गया।भगवान महावीर नेत्र अस्पताल, बरियातू के सहयोग से डॉ अंकित कुमार और डॉ लालेश्वर कुमार के सहयोग से 120 लोगों नेत्र जांच किया गयाl
दंत परीक्षण श्री टूथ केअर की डॉ शिप्रा साह घोष एवं उनके टीम के द्वारा किया गया। कुमार डायग्नोस्टिक सेंटर लोअर चुटिया की विश्व भारती एवं उनके टीम के द्वारा मधुमेह जांच बी पी जांच किया गया। एवर केअर मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल मकचुंद टोली के द्वारा साधारण रोग, महिला रोग, पुराने बीमारियों की जांच डॉ आदित्य नारायण सिंह एवं उनके टीम के द्वारा किया गया।

इस शिविर से सैकड़ों लोग लाभ लिए।विद्यालय द्वारा चार विशेष छात्रों को विशिष्ट सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें आदर्श कुमार महतो, दीपक कुमार, श्रेया कुमारी, कविता कुमारी थे।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा 53 लोगों के बीच कम्बल वितरण, स्वेटर वितरण किया गया।
विदित हो कि स्मृति शेष आनंद कुमार खुद रक्तदाता, सोशल एक्टिविस्ट के साथ एच एम पब्लिक स्कूल के संस्थापक में से एक रहे हैं जो कोविर्ड काल में गुजर गए, आनन्द सर का इस वर्ष 53 वां अवतरण दिवस है, कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार प्राचार्य द्वारा किया गया, स्वागत भाषण डॉ मोहन प्रकाश ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंजली सेन ने किया।

कार्यक्रम में कुमार कमलेश, पूनम, संयुक्ता कुमारी, अनामिका सिंह, रणजीत कुमार, सती सिन्हा, बासुदेव कुमार, रवि कुमार, संगीता चौहान, सुप्रभा , मनीषा, सरिता, गोविंद, शुभम, पुनीत, सुजाता, पुष्पा, सोनी, सरोज, जया, काजल, ज्योति, सुमन, संतोषी, नीलम, शोभा, कल्पना, पल्लवी, मीना, प्रीति, बबिता, बीना, गौतम, नीलेश, मंजू, पुष्पा, रानी, मनिषा के साथ बहुत लोगों का योगदान से शिविर को सफल किया गया।