मुंगेर के प्रतिभाशाली खो- खो खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं
-
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी यहां के खो- खो खिलाड़ी मेडल जीत चुके हैं
-
पांच दर्जन से अधिक खिलाड़ी अबतक अपनी प्रतिभा का डंका राष्ट्रीय स्तर पर खो- खो खेल में हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में अबतक बजा चुके हैं
बिहार स्टेट स्पोर्ट्स ऑथोरिटी एवं खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन गोपालगंज की देखरेख में आयोजित अस्मिता खेलों इंडिया वूमेंस खो- खो लीग इंटर जोन ( सब जूनियर एवं जूनियर ) नेशनल चैंपियनशिप -2024 में बिहार सब जूनियर एवं जूनियर वूमेंस खो- खो टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए रिया रानी , सोनम कुमारी , रिया कुमारी , इशान्वी अनघ , गरिमा विश्वकर्मा ने तीसरा स्थान को प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल जीता ।
ये मुंगेर जिले के लिए गौरव की बात है । बताते चलें कि अस्मिता खेलों इंडिया वूमेंस खो- खो लीग इंटर जोन ( सब जूनियर एवं जूनियर ) नेशनल चैंपियनशिप में बिहार टीम पहली बार भाग ली है। ग्रामीण स्तर पर ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु निरंतर आज खो- खो खेल को मुंगेर जिले में बढ़ावा देने के लिए जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन एवं मुंगेर डिस्ट्रिक्ट खो – खो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में प्रयास किया जा रहा है ।
इसका परिणाम ये सभी मेडिलिस्ट खिलाड़ी ग्रामीण इलाकों से आते हैं और वर्तमान में ये सभी संत मैरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर में पढ़ाई करते हैं। ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
लगातार पांच दर्जन से अधिक मुंगेर जिला के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर एवं दस दर्जन से अधिक खिलाड़ी ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुके हैं । खो- खो खेल क्षेत्र में पूरे प्रदेश में मुंगेर के खिलाड़ियों की एक खास पहचान बन चुकी है ।
ये जानकारी मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुख्यमंत्री अवॉर्डी हरिमोहन सिंह ने दी। उन्हें इस टीम का प्रबंधक की भी जिम्मेवारी मिली थी। बताते चलें किमुंगेर के प्रतिभाशली खो- खो खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं ।
अस्मिता खेलों इंडिया वूमेंस सब- जूनियर एवं जूनियर टीम में इन खिलाड़ियों के मेडल जीत कर इतिहास बनाने पर संत मैरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर के प्रिंसिपल जिन्स के एलोशियस एवं डायरेक्टर रोज़मिन के वर्गीज , मुंगेर जिला खो- खो संघ के प्रेसिंडेट नीरज कुमार पप्पू , सचिव हरिमोहन सिंह ,मुंगेर जिला प्रशासन,
मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन , फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार मुंगेर चैप्टर , पैरा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के गणमान्य पदाधिकारीगण , मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और अन्य खेल संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।