मनिका से संतोष प्रसाद की रिर्पोट –
मनिका(लातेहार):- मनिका प्रखंड क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी जगपति भवन आवास पर स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू के चित्र पर मनिका विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रामचंद्र सिंह ने दिन शनिवार की रात्रि 9:00 बजे पुष्पमाला अर्पित किया।
बताते चले की स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू शुरू से ही कांग्रेस पार्टी के एक सच्चे सिपाही रहे थे।उनके विचारधारा से मनिका प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित रहते थे।वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि हमारे भाई स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू आज हम लोगों के बीच नहीं है परंतु आज भी उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर हम चलने का प्रयास करते हैं।अपने विचार की वजह से स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू ने जनता के दिलो में एक अलग जगह बना रखा था।
रामचंद्र सिंह ने कहा कि सबसे पहले जनता का आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने कहा की प्रखंड क्षेत्र में जो भी बचे हुए समस्या हैं उसे हम पूरा करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि गांव को शहर जैसा बनाने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि गांव के लोगों को शहर आने की जरूरत ना हो।
मौके पर उपस्थित पूर्व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रंजीत प्रसाद साहू,विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव ने जीत की खुशी में लोगों के बीच खूब मिठाइयां बांटा और पूरे मनिका प्रखंड क्षेत्र में झूमते नजर आए।उपस्थित राजीव रंजन कुमार साहू, सुजीत कुमार साहू ,विश्वनाथ पासवान ,युवा कांग्रेस विधानसभा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पासवान,विशाल पासवान,युवा प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ,सरयू यादव, सत्येंद्र यादव ,तस्लीम अंसारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।