ये जीत मेरी नही जनता की जीत है :डॉ रामेश्वर उरांव
अमीन अंसारी की रिपोर्ट,
लोहरदगा : डॉ रामेश्वर उरांव के ऊपर लोहरदगा की जनता ने एक बार फिर भरोसा जताया है। उन्हें लोहरगा के मतदाताओं ने अपना वोट दे कर भारी मतों से विजयी बनाया है इस तरह से जनता ने अपना वोट का पूर्ण रूप से सही उपयोग किया है इस पर डॉ रामेश्वर उरांव ने पूरे लोहरदगा वासीयों को बधाई देते हुए कहा है कि मैं पूरे लोहरदगा वासी के लिए हर दुख सुख में हर समय तत्पर रहूंगा।
इस तरह से लोहरदगा वासी को बधाई देकर पूरी लोहरदगा वासी खुशी मना रहे हैं वही डॉ रामेश्वर उरांव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत को 34670 वोट से हराया साथ हीं आजसू के उम्मीदवार नीरू शांति भगत को कुल 78837 वोट मिले। कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव ने कुल 113507 वोट लाकर लोहरदगा विधानसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज किया है।
डॉ रामेश्वर उरांव अपने जीत का श्रेय लोहरदगा के सभी जनता को धीरज प्रसाद साहू के पूरे फैमिली को शकील अहमद जी को और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और सुभ चिंतकों दिया है। इस ऐतिहासिक जीत में कांग्रेस समर्थकों ने एक दूसरे को बधाईयां दे जश्न में डूबे ।
वहीं बढ़ाई देने वालों में आलोक कुमार दुबे डॉ राजेश गुप्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव मेहुल दुबे सहित लोहरदगा के सभी जनता ।