दीपक कुमार,

जमशेदपुर:- मम्मी हम क्या मर जाएंगे ? मम्मी हमको डर लग रहा है। हमको मरना नहीं है । यह बात जब पहली बार 6 वर्षीय स्नेहा अपनी मां से बोली , तब उसकी मां की आंखें डबडबा गई। फिर दोनों मां बेटी एक दूसरे से लिपटकर खूब रोई। ऐसे में पिता का दिल भी पसीज गया ।
उसके पापा की आंखें भी भर आई। पूरा परिवार मासूम स्नेहा की बीमारी को लेकर चिंतित हैं। अब तो मासूम स्नेहा अपने कॉपी में गिनती लिखकर एक – एक दिन को पेंसिल से काटती है। वो इस लिए कि डॉक्टर ने उसकी जिंदगी का डेट लाईन दे दिया है पंद्रह दिन।

दरअसल डॉक्टर ने बोल दिया है उसके कान के पास स्थित ट्यूमर का ऑपरेशन नहीं किया गया तो वो 15 दिनों में मर सकती है। क्योंकि ट्यूमर कैंसर का रूप ले चुका है। मानगो कुमरूम बस्ती निवासी स्नेहा के पिता राहुल इडली बेचकर अपने परिवार का पेट पालता है। उसने बताया कि स्नेहा के आंख का ऑपरेशन विगत 6 माह पूर्ण जनसहयोग से ही कराया गया था ।
डॉक्टर ने ऑपरेशन कर उसकी एक आंख निकाल दी है। इसी दौरान विगत एक माह पहले उसके कान के बगल में एक गिल्टी हो गई थी जब गिल्टी को डॉक्टर को दिखाया गया तो डॉक्टर ने वायपसी जांच कराया। जब जांच रिपोर्ट आई तो कैंसर बताया गया। यह सुनकर गरीब राहुल के पांव तले जमीन खिसक गया।
पूरा परिवार आर्थिक तंगी के कारण लोगों से मदद की भीख मांग रहा है। हर उस शख्स से फरियाद लगा रहा है जहां से उसे मदद की उम्मीद है। इसी कड़ी में स्नेहा को लेकर उसके माता-पिता मानगो के चर्चित नेता विकास सिंह से संपर्क साधा। विकास सिंह ने परिवार वालों को और उस नन्ही स्नेहा को हिम्मत दिया ।
उन्होंने शहरवासियों से स्नेहा के इलाज में मदद की गुहार लगाई है । उम्मीद किया जाना चाहिए कि शहर के लोग स्नेहा के इलाज में मदद जरूर करेंगे। स्नेह फिर से सामान्य जिंदगी जी सकेंगी।
मदद के इच्छुक सज्जन 8405837563 पर यथासंभव आर्थिक मदद कर सकते हैं। अथवा तस्वीर में दिए गए क्यूआर कोड के सहारे भी मदद कर सकते हैं।