सतबरवा से दिनेश यादव की रिर्पोट
सतबरवा(पलामू):-डाल्टनगंज भंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतबरवा में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी एवं उनके समर्थकों के साथ राधा कृष्ण मंदिर के निकट (बस स्टैंड ) सतबरवा में कार्यालय का किया गया उद्घाटन ।
वही रामघाट, जोड़ा, दुलसुलमा, लाइन होटल, पोंची सहित अन्य जगहों पर जाकर जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में 13 नवंबर को, तीन नंबर हाथ छाप के घेरे में जाकर बटन दबाए और भारी मतों से हमें विजय बनाएं! यह जीत आप सभी जनता की जीत होगी।
वहीं पर ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी गठबंधन की सरकार की सम्मान करते हैं आज हमारे बीच जो कहा वह सभी योजनाएं लागू किया है।200 यूनिट बिजली बिल फ्री, केसीसी माफ, मईया सम्मान सहित कई ऐसी योजनाएं लागू किया गया है। हम सभी आपके साथ हैं और जीत तो पक्की है। जहां हम सभी माताए बहने हैं बल्कि घर की लक्ष्मी और काली हैं। आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
वहीं पर उपस्थित दुलसुलमा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह ने कहा कि हमारे वर्तमान विधायक 10 वर्षों में दस काम नहीं गिना पाते हैं।उनका अभी सीखने की जरूरत है,वे सीखेंगे हम सभी यहां सीख कर आए हैं। जिस दिन से जीत होगी, उस दिन से धरातल पर विकास ही विकास नजर आएगी।वहीं पर उपस्थित पूर्व मुखिया कमलेश प्रसाद ने कहां की जनता ने मन बना लिया है। अबकी बार गठबंधन सरकार को देखते हुए कृष्णानंद त्रिपाठी को पूर्ण बहुमत दिया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित शंभू प्रसाद गुप्ता, मुकेंद्र गुप्ता, हीरा प्रसाद, राम प्रसाद, JMM प्रखंड अध्यक्ष श्रवण प्रसाद, उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, पूर्व उप मुखिया कौशल प्रसाद,रंग बहादुर सिंह,नंदू सिंह, श्याम लाल सिंह,कमलेश सिंह,दामोदर सिंह, गिरवर सिंह वीरेंद्र सिंह, सहित काफी मात्रा में सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे।