
जमशेदपुर :- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 149 वीं जयंती के अवसर पर छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल भवन में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। जिसमें कुल 56 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। पटेल महापरिवार के सौजन्य एवं वीबीडीए के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

पटेल महापरिवार के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंहा एवं महासचिव संजीव सिन्हा के सफल संचालन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं एवं अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। चुनावी माहौल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग , सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
शिविर में मुख्य रूप से बैधनाथ कुमार, मुकेश कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, राज कुमार राय , अनिल कुमार सिंह, रामप्रीत , अमन कुमार, अभिषेक रंजन, आजसू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार , भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद, अशोक कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष विश्राम प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, शंभु शरण , मनोज ठाकुर, अशोक मंडल, जीतेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।