सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट –
सतबरवा(पलामू) : पलामू जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सतबरवा थाना परिसर में की गई बैठक। बैठक में विभिन्न गांव से आए हुए पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष,जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अंचित कुमार ने की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी ने कहा की प्रत्येक पूजा पंडाल में CCTV कैमरा लगवाएं ,प्रवेश द्वार और निकास द्वार भी अलग हो,ताकि किसी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।उपस्थित लोगों के स्वीकृति के बाद थाना प्रभारी अंचित कुमार ने अपील किया कि शांति एवं भाईचारे के साथ पूजा में शामिल होकर आपसी सद्भावना का परिचय दें।
मौके पर थाना प्रभारी अंचित कुमार ने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि यदि लगता है की पूजा के दौरान किसी भी तरह का अनैतिक कार्य किया जा सकता है तो उसे प्रशासन के समक्ष साझा करने में कोई परेशानी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि अफवाह एक ऐसी चीज है जिस पर कंट्रोल करना आम पब्लिक से लेकर प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाता है।इस दौरान निर्दोष एवं इंसान लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है।थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखीं जाएगी।
मौके पर पोंची पंचायत के मुखिया गिरवर राम, रबदा पंचायत के मुखिया पति शंभू उरांव, दुलसुलमा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह, बकोरिया पंचायत के मुखिया संतोष उरांव, प्रमोद यादव,पंचायत समिति पति धीरज कुमार, अरविंद सिंह ,उमेश सिंह, दुलसुलमा पंचायत के समिति जगदीश सिंह,सचिन बैठा, विनोद मांझी,चितरंजन सिंह और साथ में उपस्थित थाना के पदाधिकारी, रघुराय कोटवार, विश्वनाथ कुमार राणा,सुबोध प्रसाद,गामा सिंह,बसंत कुमार दुबे सहित मौजूद थे।