रंजीत प्रसाद बने छठा बार अध्यक्ष
लातेहार/मनिका:-बाजारटांड़ स्थित देवी मंडप के प्रांगण में मंगलवार की शाम दुर्गा पूजा लेकर बैठक रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वसम्मति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद को बनाया गया। लगातार छठा बार रंजीत प्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया।नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति में अच्छे कार्य शैली को देखते हुए फिर एक बार अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया। वही रंजीत प्रसाद ने बताया कि हर साल की भांति इस साल दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाया जाएगा.
इसकी तैयारी पुरी कर ली गई है। इसमें पूजा पंडाल, सजावट, प्रतिमा की भव्यता, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, समान समारोह आयोजित किए जाने पूजा विधि व्यवस्था, पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा एवं मंदिर परिसर के आसपास साफ सफाई माता के नौ रूपों को सुबह-शाम महाआरती, प्रसाद वितरण श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति विशेष विचार किया गया।
मौके पर उपाध्यक्ष गोविंद पासवान, सचिव उत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष राजू प्रसाद, संरक्षक राजू राय, दिनेश राय, कामाख्या प्रसाद, विश्वनाथ पासवान, शंकर दुबे, रजत प्रसाद, राम प्रसाद सिंह, सत्यपाल सिंह, अशोक प्रसाद , राजेश प्रसाद, अमित आनंद, विजय प्रसाद, सुनील प्रसाद,कार्यकारी सदस्य बजरंगी कुमार, दिलीप मोबाइल केयर,बसंत कुमार, संतोष प्रसाद, अमित गुप्ता, शिवम गुप्ता, सत्यम गुप्ता, दीपू राय, विक्की गुप्ता , रौशन प्रसाद,समेत कई लोग मौजूद थे