न्यूज अप्रैज़ल प्रतिनिधि आदर्श कुमार,
लातेहार:- सदर प्रखंड के ग्राम केडु और मनिका प्रखंड के ग्राम दुंदू (बुढ़ियाडेरा )में समृद्धि आर्गेनिक फार्म कम्पनी के द्वारा एकदिवसीय जैविक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में समृद्धि आर्गेनिक फार्म कंपनी के लातेहार के क्षेत्र अधिकारी श्री प्रकाश यादव, रूपेश कुमार ठाकुर, सौरभ कुमार और आकाश कुमार ने किसानों को जैविक विधि से खेती करने व मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑन फार्म इनपुट जैसे जीवामृत, बीजामृत, दशपर्णी आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण में किसानों को रसायनिक खेती से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। गौरतलब हो कि रासायनिक खेती में उपयोग होने वाले उर्वरक और कीटनाशक मिट्टी, पानी और हवा को प्रदूषित करते हैं। यह प्रदूषण न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मानव स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है।
मिट्टी की उर्वरता घटने के साथ-साथ फसलों में रासायनिक अवशेषों के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। प्रशिक्षण में मनिका प्रखंड के दुंदु ( बुढ़ियाडेरा ) में उपस्थित किसानों को निशुल्क वेस्टडीकम्पोज़र वितरण किया गया।
इस प्रशिक्षण में केडु गांव के 52 किसान उपस्थित हुए और प्रखंड मनिका के दुंदु (बुढ़ियाडेरा )में 24 किसान उपस्थित हुए ।