लातेहार:- लातेहार विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता चेतलाल रामदास ने जनसंपर्क अभियान मंगलवार को चलाया।इस दौरान रामदास ने लातेहार प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के पेशरार पंचायत के लवरपुर गांव इत्यादि गांवो का दौरा किया।
जहा ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने की बात किया। वहीं रामदास ने सड़क की स्तिथि को देख कर कहा की आज तक किसी जन प्रतिनिधि ने यहां की सुधी नहीं लिया है चेतलाल रामदास ग्राम वासियों से मिलकर उनको आश्वासन दिया हैं।
और कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आपके क्षेत्र में आकर के आपके आवागमन के रास्ते से लेकर विभिन्न समस्याओं को हम दूर करेंगे। चेतलाल के द्वारा कई प्रखंडों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्या को सुने और कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आपके क्षेत्र में आकर आपके आवागमन के रास्ते से लेकर विभिन्न समस्याओं को हम दूर करेंगे ।