सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट-
सतबरवा(पलामू) :- शिक्षक महासंघ प्रखंड इकाई सतबरवा के अध्यक्ष ललन साहू व सचिव गांधी जी की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय सतबरवा के नाम पर सतबरवा थाना को आवेदन देकर शांतिपूर्ण तरीका से बीआरसी भवन से मेला ताड़ तक मसाल जुलूस निकालने को ले कर ज्ञापन सौंपा गया। संघ का अध्यक्ष ललन साहू ने बताया कि दिन रविवार को संध्या 5:30 बजे पारा शिक्षक संघ के द्वारा मसाल जुलूस निकाला जाएगा। जो की 185 सहायक शिक्षक शामिल होंगे। वहीं सचिव गांधी जी ने कहा की हम सभी सहायक शिक्षक सामान्य व निर्धारित समय पर सारा कार्य पूर्ण करते हैं तो हम सभी का उस स्थिति में सामान्य वेतन हो। सामान्य वेतन को लेकर हम सभी शिक्षक मसाल जुलूस निकालेंगे और आगे भी हम लोग जारी रखेंगे। मौके पर उपस्थित पूर्व अध्यक्ष विनोद चौधरी,राकेश सिंह, राजेश्वर महतो,भुनेश्वर महतो, बिरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।