सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट,
सतबरवा(पलामू):– सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के दुलसुलमा रांची रोड निवासी विरेंद्र प्रसाद की रात्रि लगभग 8:00 बजे किसी पिकप गाड़ी जोड़ा रोड के पास अपनी गाड़ी से समान खाली कराने के क्रम में रांची तरफ से आ रही पिकप गाड़ी नंबर BR29GB8148 ने विरेंद्र प्रसाद को रात्रि लगभग 8:00 बजे अपने चपेट में ले लिया।
गाड़ी नंबर BR29GB8148 रफ्तार इतना तेज थी की वह लहलहे तक भागने में सफल रहा। लेकिन वही सतबरवा पुलिस के द्वारा मानवता का परिचय दिखाते हुए विरेंद्र प्रसाद को हॉस्पिटल में तत्काल एडमिट कराया गया। और तेज गति से भाग रहे गाड़ी, ड्राइवर,खलासी को लह- लहे से अपने कब्जा में ले लिया गया।
डॉक्टर के निगरानी में इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद सारी प्रक्रिया करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेदिनिराय हॉस्पिटल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया। उग्र ग्रामीणों के द्वारा शव को रोड में रखकर रोड जाम किया गया। सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा और बच्चों को पढ़ाई का खर्च की मांग किया गया। वीरेंद्र प्रसाद छोटे पैमाने पर व्यवसाय व खुद का गाड़ी चलाकर घर परिवार का पालन पोषण किया करते थे। वे सरल स्वभाव का व्यक्ति थे। घरवालों को रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया है।मौके पर अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की व थाना प्रभारी ASI सुबोध कुमार, बसंत कुमार दुबे,राजू कुमार वन , विश्वनाथ राणा , गामा सिंह के द्वारा काफी मस्कत के बाद समझा बुझाकर जाम को हटाया गया।अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत 120,000 मुआवजा राशि दिलाने का काम करेंगे। अंचल अधिकारी ने कहा कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। ऑनलाइन करने के बाद दिया जाएगा। ग्रामीणों ने संतुष्ट नहीं हुई तो एक लिखित आवेदन भी अंचल अधिकारी के द्वारा दिया गया कि हर संभव सरकारी लाभ दिलाने में मदद करेंगे।वही पूर्व मंत्री KN त्रिपाठी के भाई नकुल त्रिपाठी ने उपस्थित होकर घर परिवार वालों को सांत्वना दिया।मौके पर उपस्थित पंचायत समिति जगदीश सिंह, अतुल कश्यप,बलराम ठाकुर मनोज भुइयां भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।