सतबरवा से दिनेश यादव की रिर्पोट :-
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा थाना के रबदा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत झरिवा टोला में आए तेज आंधी तूफान से कुछ पुराने पेड़ गिर जाने से संजय सिंह ,पिता- स्वर्गीय सीताराम सिंह ,ग्राम – रबदा टोला झरिवा के बैल पर पेड़ गिरने से लगभग बीस हजार रुपए की क्षति पहुंचा।एकमात्र परिवार चलाने का साधन खेती था।जो की बैल पर निर्भर होकर अपना जीवन यापन करते थे।तेज आंधी तूफान के कारण पेड़ टूट गया।जिसके नीचे बैल दब जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। संजय सिंह ने बताया कि खेती बाड़ी का मौसम आ रहा है।मेरे पास मात्र यही साधन था। जो की खेती करके अपने घर परिवार का भरण पोषण कर थे।लेकिन आज मेरे ऊपर कर्ज के साथ-साथ एक और बोझ माथे के ऊपर आ गई। आने वाले समय में खेती करने लिए था ।अब तो समस्या का पहाड़ खड़ा हो गया है। मैं आपदा प्रबंधन विभाग से मांग करता हूं कि मुझे उचित मुआवजा देने की कृपा की जाय। वहीं पर कई स्थानों पर बिजली के तार पर पेड़ गिरने से खंभे टेढ़े हो गए। तार टूटने के कारण अब तक बिजली सप्लाई ठप है।