Read Time:1 Minute, 4 Second
सतबरवा से दिनेश यादव की रिर्पोट
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान कोयला लदा हुआ चार ट्रक को कागज नहीं दिखाने के कारण सतबरवा पुलिस के द्वारा जप्त किया गया। जिसका गाड़ी नंबरJH19B9915,JH19A5244,JH02BP9366, JH10CD8734इतना को कागजात नहीं दिखाने के कारण सभी गाड़ी को जप्त किया गया।वही थाना प्रभारी अंचित कुमार ने कहा की इनके पास कोयला का कागज नहीं है। जिसके कारण इन सभी गाड़ियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई करनी पड़ी।साथ में चालक व उपचालक सहित पांच व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।वही थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि चालक और उपचालक ने बताया कि अमरपाली से कोयला लेकर हमलोग डाल्टनगंज की ओर जा रहे थे।