लातेहार:-उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा आज लातेहार प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय,करकट का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में छात्र/छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधओं व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।इस दौरान उन्होंने विद्यालय का भ्रमण करते हुए परिसर में स्वच्छता, आवास, भोजन, विद्युत, जल आदि का जायजा लिया। उपायुक्त ने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत कर उन्हें दी जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अलावे उपायुक्त ने छात्र/छात्राओं की पढ़ाई व आवासीय संबंधी जानकारी ली। साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुुए स्कूल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही सभी शिक्षकों को निदेशित किया गया कि विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले, इसका विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में पठन-पाठन के तरीके एवं उन्हें मिल रही मूलभूत सुविधों के अलावा स्कूल में छात्र-छात्राओं को दी जाने वाले मध्यान भोजन की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।
इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार मनोज तिवारी, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।