दिनेश यादव की रिपोर्ट,
सतबरवा:- (पलामू) अद्दिकुडूख सरना समाज प्रखंड सतबरवा में 11अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को बड़े ही धूमधाम प्रखंड स्तरीय (सरकारी) सरहुल मनाने का लिया गया निर्णय ।
जिसका जानकारी सरना समाज के लोगों द्वारा दिया गया।प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव उरांव ने कहा कि,प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहले की तरह बड़े ही धूम धाम से सरहुल पारंपरिक तरीका से सरना समाज द्वारा मनाया जाएगा। अपना संस्कृति वेश भूषा और ढोल नगाड़े के साथ धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमें की सभी झारखंडी को मैं आमंत्रित करता हूं।
सचिव प्रवेश उरांव ने क्या कहते हैं?
झारखंड का शाब्दिक अर्थ है – जंगल झाड़ वाला क्षेत्र। मुगल काल में इस क्षेत्र को ‘कुकरा’ नाम से जाना जाता था। ब्रिटिश काल में यह झारखंड नाम से जाना जाने लगा। पुराण कथाओं को भी इतिहास का हिस्सा मानने वाले इतिहासकारों के अनुसार वायु पुराण में छोटानागपुर को मुरण्ड तथा विष्णु पुराण में मुंड कहा गया।मौके पर उपस्थित संयुक्त सचिव विनय उरांव, निगरानी नंदू उरांव, सहदेव उरांव,प्रेमचंद उरांव इत्यादि ।