Read Time:1 Minute, 3 Second
सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट:-
सतबरवा(पलामू) :- सतबरवा प्रखंड के कसियाडीह लाइन होटल के समीप झारखंड आंदोलनकारियों के द्वारा आर्थिक बंदी किया गया।वही आंदोलनकारी ने मांग किया । 50,000 हजार पेंशन, आंदोलनकारियों को पहचान पत्र एवं बच्चों को पढ़ाई में आरक्षण दिया जाए।मेरी मांगे पूरी करो का नारा दिया।सतबरवा थाना के ए0एस0आई बसंत कुमार दुबे ने अपने दलबल के साथ उपस्थित हो कर सभी आंदोलनकारियों को नाका बंदी किया।लेकिन बाद में उसे समझा- बूझा कर आंदोलनकारी को हटवाने का काम किया।मौके पर उपस्थित कन्हाई साहू, अर्जुन साहू,नरेंद्र साव,विजय साव , लखन साव, मोहर साव जयनाथ साव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।