- नोइंट्री से पहले खड़े वाहनों को एक पंक्ति में लगाने का दिया निर्देश,
- नोइंट्री का उलंघन करने वाले तीन हाइवा को किया गया जब्त,कारवाई
सिमरिया:- थाना प्रभारी चंदन कुमार ने नोइंट्री के उलंघन करने वाले तीन हाईवा को जब्त कर करवाई के लिए अग्रसर कर दिया है। उन्होंने वाहन मालिकों व चालकों से नोइंट्री का उलंघन नही करने का अपील किया है।उन्होंने कहा है कि नोइंट्री के उलंघन पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। बाजार के दिन भारी वाहन चलने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा।कहा कि डाड़ी चौक से पहले नोइंट्री के पहले खड़े वाहनों को भी चेतावनी दी गई है।नो इंट्री से पहले खड़े वाहन चालकों से एक पंक्ति में वाहन लगाने को कहा है। आगे कहा है कि कभी कभी वाहन चालक दो से तीन पंक्ति में वाहन लगा देते हैं जिससे जाम लग जाता है और आम लोगो को आवागमन में काफी परेशानी होती है।नियम तोड़ने वाले वाहनों को उन्होंने परिवहन कानून के तहत करवाई करने की चेतावनी दी है।उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एसडीओ सिमरिया के निर्देशानुसार तीन हाइवा को नोइंट्री के उलंघन में जब्त किया गया है जिसपर कारवाई अग्रसर है।