मेदिनीनगर /पलामू:- शहर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मुख्य बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके जय भवानी संघ चौक के पास हुआ हैं कुंड मोहल्ला निवासी मिथिलेश सिंह अपनी बेटी की शादी की तैयारी के लिए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से दो लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछा करता हुआ पीछे से आया और झपट्टा मारकर झोला लेकर फरार हो गए. घटना डेढ़ बजे दोपहर की है. लूट का पूरा घटनाक्रम रिलेक्स इन होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और ममाले की छानबीन कर रही है. भुक्तभोगी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करा दिया है.पुलिस वीडियो और फोटो निकाल कर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है. दिनदहाड़े हुई छिनतई की इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. आशंका है कि बैंक से ही अपराधी मिथिलेश सिंह के पीछे पड़े होंगे. बाइक चलाने वाला अपराधी हेलमेट लगाए हुए था. जबकि पीछे बैठा अपराधी मास्क से चेहरा ढके हुये था. भुक्तभोगी मिथिलेश सिंह ने बताया कि बेटी की शादी 25 अप्रैल को होनी है. शादी में खर्च करने के लिए पैसे निकाले थे. लूट की इस घटना से शादी का बजट गड़बड़ा जाएगा. शादी का खर्च जुटाना अब मुश्किल होगा.
have a peek at this website https://corfu-villa.com/2024/06/14/jnt-777-slot-login-panduan-mudah-untuk-pemain-baru/
look at here now https://mangoandmoreshop.com/2024/06/13/apk-cheat-slot-maxwin-rahasia-menang-besar-di-mesin-slot-online/
веб-сайте [url=https://lk.mango-offic.info/]Mango-Office интеграция с 1С[/url]