
प्रथम बैठक में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत व्यय करने का उन्होंने दिया निर्देश
साहेबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में नवनियुक्त जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती के अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने एवं परिचय प्राप्त करने हेतु प्रथम बैठक आयोजित की गई।अपने प्रथम बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं विभागों में सरकार द्वारा प्राप्त आवंटन के विरुद्ध व्यय की स्थिति आदि कि समीक्षा की।बैठक के दौरान उपयुक्त हेमंत सती ने विभाग बार लक्ष्य के अनुरूप व्यय कि स्थिति पर चर्चा करते हुए शत प्रतिशत व्यय करने का निर्देश दिया जबकि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में प्राप्त आवंटन को 15 दिनों के अंदर नियम अनुसार वह हेतु निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने विशेष कर भवन प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग एवं स्वच्छता विभाग शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को कोषागार से प्राप्त आवंटन की सूची एवं व्यय की वर्तमान स्थिति की सूची उपलब्ध कराते हुए लक्ष्य के अनुसार वह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत अबुआ आवास की प्रखंड वार समीक्षा भी की जहां उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जियो टैग करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि अबुआ आवास अंतर्गत अविलंब स्वीकृति प्रदान करना सुनिश्चित करें। जबकि सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत 50 से 60 वर्ष के आयु के अनुसूचित जाति/जनजाति के पुरुष महिला सहित सामान्य वर्ग के महिलाओं को योजना अंतर्गत कैंप लगाकर पेंशन सुविधा का लाभ देना सुनिश्चित करें।उन्होंने कल्याण विभाग अंतर्गत पीवीटीजी समुदाय के समग्र विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर भी कई निर्देश दिए। जहां उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति के सभी योग्य लाभुक को पीएम जनमन योजना अंतर्गत आच्छादित करने के साथ-साथ उक्त परिवार को बुनियादी सुविधा पहुंचाने के लिए बिजली शौचालय गैस कनेक्शन पेयजल आदि से संबंधित कार्यों में तीव्रता लाना सुनिश्चित करें।इस क्रम में उपयुक्त ने कहा कि विभाग बार विशेष बैठक हर माह दो बार आयोजित की जाएगी प्रथम स्तरीय बैठक उप विकास आयुक्त के स्तर से एवं द्वितीय बैठक उपायुक्त के स्तर से किया जाएगा जिसमें विकास योजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा व्यय आदि की समीक्षा की जाएगी।इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न भागों में लंबित अनुबंध कृमियों यथा मनरेगा 15वें वित्त आयोग पंचायती राज भूमि संरक्षण अंतर्गत रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने का भी निर्देश दिया।बैठक के दौरान कृषि विभाग भूमि संरक्षण विभाग समाज कल्याण विभाग शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग की समीक्षा करते हुए भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।इस क्रम में उपयुक्त हेमंत सती ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र निर्वाचन से संबंधित सभी को शाम के वरीय पदाधिकारी दिए गए दायित्व का कार्य तत्काल प्रारंभ करेंगे जहां उन्होंने कार्मिक कुशन को निर्देशित किया कि 24 घंटे के अंदर वैसे कार्यालय प्रधान जिनके द्वारा अधीनस्थ कृमियों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है उसे प्राप्त कर उनकी प्रविष्टि सुनिश्चित कराएंगे इसके साथ-साथ जिले के भूतों पर आवश्यक न्यूनतम बुनियादी सुविधा यथा पेयजल विद्युत आपूर्ति, शौचालय,रैंप आदि से संबंधित विवरण चार दिनों के भीतर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी निरीक्षण कर जिला निर्वाचन कार्यालय को जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय विकास कोष से आवश्यक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन को देखते हुए शौचालय मरम्मती एवं नवनिर्माण कार्य हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि 15वीं वित्त आयोग के पंचायत निधि की राशि से उक्त कार्य को तत्काल कराना सुनिश्चित करेंगे एवं इन कार्यों में उदासीनता को गंभीरता से लिया जाएगा।बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन,अपर समाहर्ता विनय मिश्रा,जिले के वरीय पदाधिकारी, वर्चुअल माध्यम से विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।