धनंजय कुमार की रिपोर्ट,
विदित हो कि गढ़वा जिला के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक भानु प्रताप शाही के कर कमलों द्वारा प्रत्येक वर्ष असहाय एवं गरीब कन्याओं को शादी कराया जाता है| इस शादी समारोह के उपलक्ष में पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों को गांव गांव घूम कर होने वाले 28 फरवरी को 51 कन्याओं को शादी समारोह को सफल बनाने हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है| यह कार्यक्रम इस वर्ष विधानसभा क्षेत्र के टाउनशिप में होने जा रहा है| इस अवसर पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे विधानसभा में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है इस शादी समारोह में भाजपा के कई विधायक और मंत्री का आगमन होगा।
इस कार्यक्रम को लेकर पूरे विधानसभा सहित खरौंधी प्रखंड के ग्राम पंचायत कूपा में भी घर-घर घूम कर निमंत्रण दिया गया तथा सहयोग के रूप में हर घर से एक मुट्ठी चावल लिया गया| इस मौके पर पंचायत संयोजक पप्पू विश्वकर्मा ने बताया कि आज हम लोग अपने पंचायत के सभी गांव में निमंत्रण बांट रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शादी समारोह में पहुंचे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।
इस मौके पर पूर्व मुखिया बैजू शाह, महेश पासवान, अर्जुन शाह, योगेंद्र विश्वकर्मा आदि कई लोगों उपस्थित थे।
I wanted to express how wonderful your post is. I could tell you are an authority on this subject because of how obvious it is. If everything is up to you, I would want to follow your feed so I can be informed when you publish new content. Many thanks, and keep up the fantastic work.