
पालकोट प्रखंड के कई गांवों किया गया दौरा।
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख गुमला।
गुमला:- जिला के पालकोट थाना क्षेत्र के बघिमा कौवा टोली सहित दर्जनों गांवों में आज तक सड़क पुल पुलिया नहीं। जो मौजूदा पुल हैं जो लगभग एक बाईक मुश्किल से जा सकता हैं।जिसे पिंजराडीपा के फादरों ने बच्चों के विधालय आने जाने के लिए अपने खर्च से बनवाएं थे।
अब कोई सरकारी फंड से सड़क या पुल पुलिया निर्माण नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार बघिमा पंचायत के कौवाटोली सहित दर्जनों गांव तक अब तक बिकास नाम की कोई चीज नहीं।
ग्रामीणों के अनुसार इस मामले को लेकर कई बार मुखिया, जिला परिषद सदस्य,आये और देख कर चले गए। बघिमा कौवाटोली ,चारखरा ,बैरटोली, माटिन टोली,डाढ़टोली,मुरली नगर,से यह सड़क पिजंराडीपा (करौंदा बेड़ा) लगभग 5 किलोमीटर है।जिस पर मोटरसाइकिल तो क्या पैदल चलने में ग्रामीणों को हो रहा है परेशानी। वहीं आज पालकोट प्रखंड का दौरा मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान सहित गुमला जिला अध्यक्ष -रज़ाक बक्स, उपाध्यक्ष -अलि हुसैन अंसारी, गुमला नगर अध्यक्ष मो-जाबेद आलम ने किया उसी दौरान सड़क का हाल देख कर मौजूद कुछ महिलाओं वा पुरुषों से इस पुरे मामले की जानकारी लिए तब बताया गया कि कई सालों से लगभग 10 से 15गांवों के लोग अच्छे सड़क वा पुल पुलिया के नये बनने की आस लगाए हैं सपने सजाए हैं अब उम्मीद भी टुट गया है कि हम अच्छे सड़क पर चल फिर पाएंगे।
वहीं मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव वा जिला अध्यक्ष रज़ाक बक्स ने ग्रामीणों से कहा कि हम इस बात को गंभीरता से लेंगे और पुरे मामले को लेकर गुमला जिला प्रशासन को अवगत करायेंगे खास कर उपायुक्त गुमला को इस पुरे मामले तक मजदूर संघ सीएफ टी यु आई पहुंचाने का काम करेगा।।