रामगढ़/दुमका:- रामगढ़ प्रखंड के उच्च विद्यालय ठाडीहाट मे गुरुवार को सिटी बजाओ स्कुल बुलाओ अभियान सम्पन्न हुआ।विद्यालय मे ड्रापआउट कम करने व उपस्थिति बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की एक अनूठी पहल थी।इस अभियान के तहत अन्य बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहन किया गया।जिले के सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया था।अब सीटी बजते ही माता-पिता यह समझ जायेंगे कि स्कूल खुला है और उन्हें अपने बच्चों को समय पर तैयार करके स्कूल भेजेंगे।रामगढ़ प्रखंड के समस्त प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय मे सिटी बजाओ स्कुल बुलाओ अभियान पूरा किया गया।11 जनवरी गुरुवार को सुबह 8:30 से 09:30 तक ठाडीहाट उच्च विद्यालय सहित पूरे प्रखंड मे अभियान चलाया गया और अभियान से सम्बंधित फोटो व वीडियो को सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक व ट्विटर पर हैशटैग के साथ अपलोड कर ट्रेंड चलाया गया।अभियान के तहत ठाडीहाट उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।