
पतना/साहेबगंज
साहेबगंज जिलान्तर्गत पतना प्रखंड के शहरी पंचायत के शहरी गांव में बीते करीब 6 माह से अधिक समय से पानी टंकी जल मीनार का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इससे तमाम ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बीते कुछ माह पूर्व कुछ मजदूर व मिस्त्री द्वारा आकर यहां गड्ढा खोदकर नीचे का प्लेटफार्म तैयार किया गया था।उसके एक माह बाद फिर कुछ मिस्त्री व मजदूरों ने आकर खंभे को लगाकर नट बोल्ट से कस दिया। उसके बाद से अभी 6 माह से अधिक समय बीतने के बावजूद भी किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।ग्रामीणों ने कहा है कि यहां पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैं।अर्ध निर्मित जल मीनार पानी टंकी लोगों को मुंह चिढ़ा रही है। एक तो इतने दिनों बाद इतनी धीमी गति से कार्य चालू किया गया था। उसके बावजूद भी इतने समय तक अधूरा छोड़ दिया गया है। पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा प्लास्टिक पानी टंकी का निर्माण कराया जाना है। लेकिन यह बात अब तक सिर्फ सुनी सुनाई जैसी ही साबित हो रही है।पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही पानी टंकी का निर्माण करा दिया जाएगा लेकिन वह बात्त भी सिर्फ कहने और सुनने भर की ही रह गई। अब तक जल मीनार निर्माण कार्य पूर्ण करने का कार्य ज्यों का त्यों अधूरा पड़ा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि एक तो काफी रद्दी एवं घटिया किस्म से इस जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है, उसमें भी इतना विलंब हो रहा है। ग्रामीणों ने अविलंब जल मीनार निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है,ताकि सैकड़ों घरों के निवासियों की प्यास बुझ सके।