बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:-जिला अध्यक्ष चैतु उरॉव गजराज प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण के दौरान कामडारा प्रखंड के रामतोलया पंचायत में ग्रामीण के साथ मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए जैसे विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आवास,राशन कार्ड, पेयजल ,रोड, खराब हुए ट्रांसफर जैसे मुलभुत समस्याओं एवं गजराज के द्वारा केनालोया ,चितापिडी़, झोराटोली, रामतोलया गांवों में क्षती पहुंचाया जा रहा है शाम होते ही लोगों में डर का माहौल है रामतोलया पंचायत के ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया कि बीते साल गजराज के द्वारा धर का नुक़सान किया गया था परन्तु अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है सभी समस्याओं से अवगत होकर चैतु उरांव ने कहा कि समय-समय पर ग्रामीणों को एक साथ बैठकर अपने एवं गांव के विकास हेतु चर्चा परिचर्चा करना चाहिए ग्राम सभा के माध्यम से अपने ग्राम के विकास हेतु कार्य योजना तैयार कर संबंधित विभाग को एवं पदाधिकारी को समर्पित किया जाना चाहिए, जिससे कि गांव का सर्वांगीण विकास हो पाए साथ ही साथ समय-समय पर अपने गांव क्षेत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को एवं पदाधिकारी को भी गांव में बुलाना चाहिए जिससे कि वह क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हो पाए और ग्रामीणों की समस्या को निराकरण हेतु आवश्यक पहल कर सके ।आप अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें जब शिक्षित होंगे तो वह अपने अधिकार के प्रति जागरूक होंगे ।जिससे कि उन्हें कोई ठग ना सके और वह अपना अधिकारों के प्रति सजग हो पाए,क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं इस गांव में विशेष कर सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था किए जाने पर यहां के लोगों को कृषि कार्य से जुड़कर अपने जीविका को अच्छी तरह से हो सके।मै भी संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में अवगत कराऊंगा
मैं अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करते हुए आपकी गांव के सर्वांगीण विकास के लिए संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराउंगा। साथ ही मौके पर ही अनेकों समस्याओं को दुरभाष के माध्यम से संबंधित पदाधिकारी से बात कर तुरन्त ही निष्पादन किया गया।मौके पर कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत केरकेट्टा, जिला सचिव तरुण गोप, सुनीता तोपनो, प्रखंड महासचिव पतरस होरो, पं अध्यक्ष ईशरविया तोपनो,इमरेशिया तोपनो,सिलास पहान, एमानुएल टोपनो, अशोक टोपनो,शनिचर झोरा,विरसा झोरा,भाकु झोरा,शनीयारो, देवी, मोनिका देवी, बसन्ती देवी,असरिता देवी,वुधवा झोरा,ननका झोरा,सोमारी देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।