लातेहार:- झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ से एक खबर आ रही हैं। जहा डायन कह कर महिला के साथ मारपीट करने का मामला आया हुआ हैं।जानकारी के अनुसार महुआडांड़ थाना क्षेत्र के मेढ़ारी गांव में मंगलवार को तीन बजे डायन बिसाही का आरोप लगाकर देवर अजय खेरवार ने अपनी भाभी अनीता देवी (35) पति अशोक खरवार की दर्दनाक रूप से पिटायी कर दी हैं।इस घटना में महिला का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया हैं. अजय ने मारने के बाद भी मन नहीं भरा तो महिला के हाथ को टांगी से काटने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह महिला ने भाग कर अपनी जान बचायी है. पीड़ित महिला को उसके पति ने शाम में लगभग छह बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. वही अनीता देवी ने बताई कि जलावन की लकड़ी लाने के लिए पांस के जंगल मे गयी थी.तभी अजय खरवार डायन कहकर मारपीट शुरू कर दी. उसने जमीन पर गिराकर उसके हाथ टांगी से काटने का प्रयास किया. लेकिन किसी तरह वहां से दौड़ कर गांव पहुंची और इसकी जानकारी अपने पति को दी. आगे अनीता देवी ने बताई कि इससे पूर्व भी मुझे डायन का आरोप लगाकर हमेशा मारने की धमकी देता रहता था. इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी है.