Read Time:1 Minute, 25 Second
पलामू :- पलामू जिला अन्तर्गत हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड भवन 14 के प्रशाल में सोमवार को वार्ड संख्या:8,10,11 के लोगों के लिये आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत अन्य योजनाओं से संबंधित अलग-अलग स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किये गये।इस दौरान नगर पंचायत के ग्रामीण की समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया.कई आवेदकों का ऑन स्पॉट योजनाएं स्वीकृत की गयी।नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विपुल सन्नी ने बताया कि ठंड के मद्देनज़र जरूरतमंदों एवं बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया।समाचार लिखे जाने तक विभिन्न स्टॉल पर 150 से अधिक आवेदन प्राप्त किये।मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।