- जिला मुख्यालय गुमला में निकाली गई मार्च,
- उपायुक्त को सौपा गया आवेदन।
गुमला:-जिला कांग्रेस कमेटी गुमला किसान प्रकोष्ठ के द्वारा गुमला जिला मुख्यालय में आगामी 23 नवंबर 20230को उरांव क्लब गुमला से लेकर उपायुक्त कार्यालय गुमला तक जन यात्रा निकाली गई। जन यात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस कमेटी किसान प्रकोष्ठ के संयोजक हंदू भगत ने किया। जन यात्रा का उद्देश्य है कि लोगों की समस्या को दूर किया जा सके। श्री भगत ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी डुमरडीह पंचायत के पड़की टोली और नवाडीह के बीच खटवा नदी में पुलिया और सड़क का निर्माण नहीं होने से आमजन ग्रामीण एवं स्कूली छात्राओं को काफी कठिनाई होती है ।बरसात में यह इलाका टापू बन जाता है और जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी का संबंध विच्छेद हो जाता है।
हंदु ने कहा कि आदिवासी उच्च विद्यालय गढतोली स्कूल के चहारदीवारी एवं अतिरिक्त भवन नहीं होने के कारण बच्चों को पठन-पाठन के कार्य में काफी परेशानी हो रही है। फोरी पंचायत में स्थित आदिवासी विकास उच्च विद्यालय फोरी के सर्वांगीण विकास के लिए भी जिला प्रशासन से आवश्यक पहल करने के लिए मांग की है। उन्होंने कहा कि गम्हरिया ग्राम में खाता संख्या 84 प्लॉट संख्या 683, 684 गैर मजरूवा सार्वजनिक जमीन की बंदोबस्ती को काफी समय से रद्द करने की मांग की जा रही है,, लेकिन बंदोबस्ती को रद्द किया नहीं गया है। और कई समस्याएं क्षेत्र में है इन सभी मांगों को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंप गई है। इस कार्यक्रम में अजीत कुमार विश्वकर्मा विष्णु राम,नारायण लोहरा,मंगरा उरांव तिर्की संजय खलखो बुधवा खलखो सोमेश्वर उरांव बंधन उरांव बुद्धेश्वर उरांव रूपू उरांव कुमार बानू काफी संख्या में महिला पुरुष जन यात्रा के कार्यक्रम में भागीदारी किया।