- ▪️ भरी सभा में महिला को जूते पर थूक कर चटवाया,20 जूते भी मारे,100 बार कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराई
गढ़वा से एक खबर आ रही है जहा भरी पंचायत के द्वारा तालिबानी फैसला सुनाने का मामला प्रकाश में आया है। पंचायत में जुटे लोगों ने उसी गांव की महिला को डायन और चरित्रहीन बताकर न सिर्फ उससे दुर्व्यवहार किया, बल्कि भरी सभा में उससे जूते पर थूक कर चटवाया।इतना ही नहीं, 20 जूते भी मारे। इसके बाद 100 बार कान पकड़ कर उठक बैठक भी करवाए।
पीड़िता के आवेदन के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने पीड़िता एवं उसके पति को 15 अगस्त की रात 12 बजे पंचायत में ले गए। वहां पीड़िता के पति पर दबाव बनाते हुए कहा कि तुम्हारी पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ नाजायज संबंध है।
इसके बावजूद पंचायत ने पीड़िता से 100 बार कान पकड़ कर उठक बैठक करवाया। साथ ही पंचायत में जुटे एक युवक ने तो महिला को 20 जूते मारे तथा उसे जूते पर थूककर चाटने के लिए विवश कर दिया।
बताया गया कि इस घटना के बाद अगले दिन यानि 16 अगस्त को पीड़िता ने थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। उल्टे गांव के ही करीबी युवकों ने मिलकर फिर से पंचायत बुलवाया।
इस बार पंचायत में पीड़िता के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उससे 56 हजार रुपये जुर्माना ले लिया गया, जबकि पीड़िता द्वारा किसी तरह के अवैध संबंध होने से इनकार किया था।पीड़िता की माने तो यह सब उसे चरित्रहीन साबित करने के लिए किया गया था।
परेशान होकर पीड़िता ने अब 19 नवंबर को ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।