तरहसी से सीताराम सोनी के रिपोर्ट:-
तरहसी(पलामू):- तरहसी थाना पुलिस ने सेलारी पंचायत भवन के समीप शिव मंदिर के सामने से दो अपराधियों को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अप्रिय घटना लूटपाट करने के इरादे से अवैध पिस्तौल के साथ घूम रहे थे। उनकी पहचान छकनाडीह गांव निवासी करण सिंह उर्फ सूरज सिंह,पिता स्वर्गीय लखराज सिंह एवं सौरव कुमार पासवान,पिता संजय पासवान के रूप में हुई है। एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान चेकिंग करते हुए पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि करण सिंह उर्फ सूरज सिंह के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज है।कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान के अलावा पुलिस और निरीक्षक सुमित कुमार दास, भोला राणा और जवान शामिल थे।