लातेहार:- गुरुवार रात्रि 8:00 बजे अंजुम खातून, उम्र 16 वर्ष, ग्राम लवागड़ा को सांप काटने के कारण सदर अस्पताल लातेहार से रिम्स के लिए 108 के एंबुलेंस से रेफर किया गया l कुडू आते आते रोगी ने दम तोड़ दिया l एंबुलेंस 108 वाले ने मृतक के शरीर को वापस लातेहार ले जाने से मना कर दिया l इसकी सूचना प्राप्त होते ही कुडु अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने मृतक के भाई इरशाद अंसारी से उनके मोबाइल नंबर पर बात की l उनके द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस वाले उनकी बहन की डेड बॉडी को वापस नहीं ले जाना चाह रहे हैं, हम लोग अत्यंत गरीब परिवार से हैं हम लोग क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इसके बाद अंचल अधिकारी अपनी धर्मपत्नी अनीता देवी उपाध्यक्ष जिला परिषद लातेहार के साथ तुरंत कुडू सामुदायिक अस्पताल पहुंचकर सदर अस्पताल लातेहार से बातचीत कर कुडू चिकित्सा प्रभारी से मृतक की पर्ची बनवा कर डेड बॉडी को वापस लातेहार भिजवाया कुछ दिनों पूर्व ही 108 एंबुलेंस के इनकार के बाद भी प्रशासनिक पहल करते हुए खैराही बालू के रहने वाले मृतक मुन्ना उराव का शव कुडू से वापस बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था l