प्रेम कुमार साहू की रिपोर्ट,
गुमला/घाघरा:-चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल रन्हे घाघरा में जनजातीय ग्रामीण ओलंपिक अंतर्गत डीआईजी कप क्वालिफाइंग फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआईजी रविन्द्र भगत सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंडर टूवेल्व बालक बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करना है। मौके पर उद्घाटन मैच जटिया स्कूल बनाम चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के बीच खेली गई। जिसमें जटिया स्कूल की टीम नियत समय मे चार गोल दागे जबकि चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल की टीम एक गोल मारी। जिससे जटिया स्कूल की टीम चार – एक से विजयी रही।
इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी रविन्द्र भगत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे कहा कि खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अंडर 12 के खिलाड़ियों का चयन करना है और उन्हें दिल्ली में आयोजित खेल में शामिल कराना है। खिलाड़ियों के चयन के बाद उन्हें किट एवं कोच के द्वारा अभ्यास कराया जाएगा तथा मार्च में उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि गुमला सहित अन्य जिलों के खिलाड़ियों को प्रदर्शन को प्रदर्शन का मौका दिया जाएगा। मौके पर अनिरुद्ध चौबे ने डीआईजी श्री भगत के प्रयास की सराहना करते हुवे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को खस्सी टूर्नामेंट प्रथा से बाहर निकाल दिल्ली में आयोजित खेल में शामिल कराना उनकी बेहतर सोच है। मौके पर अनिरुद्ध चौबे, चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक बिजय साहू, जनार्दन भगत, बिंदेश्वर साहू, दयाल उरांव, मोतीलाल साहू, भूषण बड़ाइक, रश्मि टोप्पो, नजमुद्दीन अंसारी, तारामणि देवी सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजुद थे।
Your posts always provide me with a new perspective and encourage me to look at things differently Thank you for broadening my horizons