लातेहार:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण,2024 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण ,2024 कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने एवं त्रुटि के सुधार का कार्य किया जेएम।
उन्होंने जानकारी दिया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को कर दिया गया है l आगे उन्होंने दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने एवं उसका निष्पादन तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दिया l मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम विलोपन एवं त्रुटि में सुधार हेतु दिनांक 27 अक्तूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने हेतु तिथि निर्धारित है। प्राप्त दावा एवं आपत्ति के निष्पादन हेतु दिनांक 26 दिसंबर 2023 की अन्तिम तिथि निर्धारित है। दिनांक 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
एक जनवरी 2024 तक जो युवा 18 साल पूरा करने वाले हैं, उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल करने की पहल की जा रही है। इस बीच 18 साल पूरा कर चुके युवा वोटरों का भी नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। 28, 29 अक्टूबर और 4, 5 नवंबर को सभी मतदान बूथ पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमे छूटे हुए मतदाताओं को विशेषकर आदिम जनजातियों, बेघर, 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, थर्ड जेंडर और ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजनों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा l उपायुक्त ने कहा इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है l
बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो0 परवेज प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।