लातेहारः- मनिका प्रखंड क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायल युवकों की पहचान रंजीत नायक सरयू महादेव नायक सरयू के रूप में की गई है सूत्रों को मुताबिक बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर सरयू से डालटेनगंज की ओर जा रहे थे की इसी बीच डालटेनगंज की ओर से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए ।
दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना मनिका थाना को दी गई सूचना मिलते ही एसआई प्रदीप कुमार राय एवं मनिका प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी अख्तर अंसारी एवं मिथिलेश यादव मौके पर पहुंचे । और इन लोगों के प्रयास से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका लाया गया। वही महादेव नायक गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से लातेहार सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया एवं दूसरे व्यक्ति रंजीत नायक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में की जा रही है जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है