लातेहारः- जिला आजसू कार्यालय लातेहार में छात्रों के साथ बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने किया। मुख्य रूप से सरकार के द्वारा जोहार यात्रा के दौरान लातेहार में डिग्री कॉलेज का उद्घाटन कर अभी तक डिग्री कॉलेज का न खुलना छात्रों के साथ धोखा है । वर्तमान सरकार लगातार छात्रों के साथ धोखा कर रही है और विकाश सिर्फ बैनर पोस्टर पर दिखाई दे रहा है । जिला मुख्यालय में सरकारी डिग्री कॉलेज का न होना जिले के लिए अभिशाप है । कॉलेज जल्द से जल्द खुलवाने के लिए आजसू पार्टी निरंतर छात्रों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का काम करेगी तथा लातेहार के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी।मौके पर जिला प्रवक्ता नीतेश पांडेय प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव प्रिंस दुबे श्रीकांत पासवान मनीष पांडे आदित्य दुबे सुधांशु कुमार रजनीश रंजन साहू लकी पांडे आकाश गुप्ता बिट्टू ( बिन्नी) मनु कुमार प्रत्यूष कुमार अंकित कुमार आदि छात्र उपस्थित थे।
their explanation https://philosophyandscienceofself-control.com/2024/06/13/keberuntungan-di-betwin4d-slot-menangkan-hadiah-besar/
Discover More Here https://bounyayin.com/2024/06/14/menang-besar-di-rtp-slot-olxtoto-rahasia-sukses-yang-harus-anda-tahu/
anchor [url=https://them-rril-lynch.net]merrill lynch[/url]